चीन की नई साजिश, तिब्बत में अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर के पास तक बिछाई रेल लाइन
चीन ने तिब्बत में ल्हासा और न्यिंगची शहरों को जोड़ने वाली रेल लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया। यह रेल लाइन अरुणाचल प्रदेश की सीमा तक बिछाई गई है। सिचुआन-तिब्बत रेलवे तिब्बत में क्विंघाई-तिब्बत रेलवे के बाद दूसरा रेलवे मार्ग होगा। यह रेल लाइन दुनिया में सर्वाधिक सक्रिय भूगर्भीय क्षेत्र दक्षिण पूर्व क्विंघाई-तिब्बत पठार से होकर गुजरेगी।
सिचुआन-तिब्बत रेलवे सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु से शुरू होकर यान को पार करती है और क्यामडो के रास्ते तिब्बत में प्रवेश करती है। इससे चेंगदु से ल्हासा की यात्र में लगने वाला 48 घंटे का समय कम होकर 13 घंटे हो जाता है। लिंझी को न्यिंगची के नाम से जाना जाता है। यह अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास स्थित है।
पिछले महीने राष्ट्रपति शी चिन¨फग ने अधिकारियों को नई रेल परियोजना का काम तेजी से पूरा करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि सीमा पर स्थिरता में यह महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। 160 किलोमीटर की रफ्तार के लिए डिजाइन 435 किलोमीटर की रेल लाइन 47 सुरंगों और 120 पुलों से होकर गुजरती है।