अमेरिका में अल्पसंख्यकों के धंधों को कम मिला कर्ज
अमेरिका में हजारों ऐसे छोटे कारोबार जिनका स्वामित्व अल्पसंख्यकों के पास है उन्हें कोरोना वायरस राहत कार्यक्रम के तहत मदद नहीं मिल पा रही है। ऐसी तमाम कंपनियों को महीनों के इंतजार के बाद भी बैंक से कर्ज नहीं मिल पाया है जिससे वे अपना काम फिर से शुरू कर पाएं।
पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम की एक दिसंबर को सार्वजनिक की गई सूचनाओं के विश्लेषण से पता चलता है कि ज्यादातर को कोई सरकारी मदद नहीं मिली, जबकि वे इसके पात्र थे। सरकार की ओर से यह प्रोग्राम तीन अप्रैल को शुरू किया गया और आठ अगस्त को पूरा हुआ। इस दौरान 525 अरब डॉलर (39 लाख करोड़ रुपये) के 52 लाख कर्ज वितरित किए गए।
ये कर्ज कोरोना वायरस संक्रमण काल में नुकसान उठाने वाले धंधों को फिर से पटरी पर लाने के लिए दिए गए थे। यूएस ब्लैक चैंबर्स के प्रमुख रोन बस्बी ने कहा है कि हमारे तमाम कारोबार धन की कमी से बंद हो गए हैं। किसी तरह की मदद न मिलने से अब कारोबारी हताशा के दौर से गुजर रहे हैं।