लंदन में इलाज करा रहे नवाज शरीफ का वीजा निरस्त करेगी पाकिस्तान सरकार
लंदन में इलाज करा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पासपोर्ट 16 फरवरी को निरस्त हो जाएगा। उसके बाद नवाज शरीफ क्या पाकिस्तान लौटेंगे, यह सवाल अब उठने लगा है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने पत्रकारों से कहा कि हम नवाज शरीफ का पासपोर्ट 16 फरवरी को निरस्त कर देंगे। इसके अलावा उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।
पाकिस्तान के बेटे हुसैन नवाज बोले, हमें पाक सरकार से कुछ अच्छा करने की उम्मीद नहीं
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि नवाज शरीफ का रेड पासपोर्ट (डिप्लोमेटिक पासपोर्ट) फरवरी 2016 में बना था। जिसकी अब अवधि समाप्त हो रही है। शरीफ के पास एकमात्र वैध पहचान है, जिसके आधार पर वह लंदन में हैं। डॉन न्यूज के अनुसार इस संबंध में लंदन में नवाज शरीफ के पुत्र हुसैन नवाज से जब बात की गई तो उनका कहना था कि यह कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है। हमें पाकिस्तान की मौजूदा सरकार से कोई अच्छा करने की उम्मीद नहीं है।
ज्ञात हो कि नवाज शरीफ नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं। उनको अदालत ने इलाज के लिए जाने की अनुमति दी थी। तबसे वह वापस नहीं लौटे हैं। अब इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है।