24 November, 2024 (Sunday)

अयोध्याजी की तर्ज पर विकसित हो लक्ष्मणपुरी स्थानीय नागरिकों की ओर से राज्यपाल को वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा भेंट की गई

लखनऊ 1 जनवरी। मार्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण की नगरी लक्ष्मणपुरी को अयोध्याजी की तरह ही वैश्विक नगरी की तरह विकसित करने की मांग स्थानीय संगठनों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शुक्रवार 1 जनवरी को की।
जे.सी.फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल वाल्मीकि ने अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर वीरवर लक्ष्मण की धनुष पकड़े आकर्षक प्रतिमा भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आग्रह किया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी को उसका खोया गौरव हासिल करवाएं।
इसके लिए मार्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण की नगरी लक्ष्मणपुरी को, अयोध्या की तरह ही वैश्विक नगरी के रूप में विकसित किया जाए। वीरवर लक्ष्मण के लखनऊ से जुड़े कई ऐतिहासिक और पुरातात्विक साक्ष्य हैं। ऐसे में यहां के आध्यात्मिक स्थलों के साथ-साथ वीरवर लक्ष्मण महोत्सव की भी शुरुआत की जाए। जिसमें हिन्दुस्तानी कलाओं और ग्रामीण खेलों की समस्त विधाओं को शामिल किया जाए।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *