युवती ने होश में आने पर लगाया गैंगरेप का आरोप



कन्नौज। सदर कोतवाली की जलालपुर चौकी के सामने जीटी रोड किनारे बुधवार तड़के एक युवती बेहोशी की हालत में मिलने से क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया। युवती बुरी तरह से कांप रही थी। ऐसे में पुलिस कर्मियों ने कम्बल ओढ़ा कर उसको होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन बदहावास युवती कुछ भी न बता सकी। पुलिस ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां होश आने पर युवती ने बताया कि वह कानपुर नगर के मंधना क्षेत्र की रहने वाली है।
बीती शाम उसे कार सवार चार लोगों ने लिफ्ट दी और फिर जबरदस्ती कोई इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया। उसने बताया कि बेहोशी की हालत में उसके साथ कार सवारों ने रेप भी किया। वह लोग कौन थे, इस बारे में युवती कुछ न बता सकी।
मामले को लेकर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि युवती के पास डायरी में उसके पिता का मोबाइल नम्बर लिखा था। जिस पर कॉल कर उन्हें सूचना दी गई तो उन्होंने बताया कि एक दिन पहले उन्होंने किसी बात को लेकर अपनी बेटी को डांट दिया था। गुस्सैल स्वभाव की होने के कारण वह कॉलेज के बहाने घर से चली गई, लेकिन फिर लौट कर घर नहीं आई। इस मामले को लेकर बिठूर थाने में युवती के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।