पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर परेशान करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा Gorakhpur News
एडीजी डायल 112 असीम अरुण ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। सराहनीय कार्य करने वाले पीआरवी जवानों को प्रशस्ति पत्र देने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। उनसे कहा कि कंट्रोल रूम में झूठी सूचना देकर परेशान करने और पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराएं। खाली रहने पर पीआरवी के जवान यातायात व्यवस्था संभालने में मदद करें।
कुशीनगर जिले के नोडल अधिकारी बनाए गए एडीजी असीम अरुण गोरखपुर पहुंचे। वह डायल 112 नम्बर के कार्यालय पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी सोनम कुमार 112 गोरखपुर के नोडल अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, सीओ कैम्पियरगंज राहुल भाटी, प्रभारी निरीक्षक-112 वीरसेन सिंह आदि मौजूद रहे। एडीजी ने पीआरवी 0318, 0333, दो पहिया पीआरवी 3891, 3885, तथा महिला पीआरवी 0312 का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि सवेरा अभियान के तहत अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण कर उनकी शिकायत का समाधान कराएं।
आनलाइन होगी ड्रयूटी चार्ट
एडीजी ने पीआरवी वाहनो की ड्यूटी, पेट्रोलिंग चार्ट व जवानों का अवकाश आनलाइन करने के निर्देश दिए। डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मियों का शिफ्टवार रिफ्रेशर प्रशिक्षण कराकर फर्द बनाने, गिरफ्तारी मेमो भरने, बीट सूचना लिखाने, उग्र भीड़ से निपटने, दंगा नियंत्रण की जानकारी देने को कहा।
सराहनीय कार्य करने पर इन्हें दिया प्रशस्तिपत्र
सराहनीय कार्य के लिए एडीजी ने सिपाही दिलीप कुमार, उपेन्द्र सिंह, राजकुमार, दिग्विजय नाथ यादव एवं महिला आरक्षी गुड़िया यादव,महिला आरक्षी चन्द्रकला कन्नौजिया तथा होम गार्ड अनिल सिंह व सुर्दशन को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने यूपी-112 गोरखपुर की कार्य प्रणाली की सराहना भी की।