चित्रकूट में कांग्रेस नेता और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या, नाराज भीड़ ने आरोपित का घर फूंका
मंगलवार देर रात पहाड़ी थानांतर्गत प्रसिद्धपुर गांव में आपसी विवाद के दौरान कांग्रेस नेता और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उग्र स्वजन ने हत्यारोपित के घर को भी फूंक दिया। कुछ ही देर में आसपास के घरों तक भी आग पहुंचने से पूरे गांव में दहशत के बीच भगदड़ का माहौल बन गया। एसपी समेत पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
ये है पूरा मामला
प्रसिद्धपुर गांव निवासी 55 वर्षीय अशोक पटेल कांग्रेस नेता थे। पहाड़ी ब्लॉक के अध्यक्ष भी रह चुके थे। मंगलवार रात करीब 10 बजे गांव का कमलेश रैकवार कांग्रेस नेता के घर के पास रायफल लेकर पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच अशोक भतीजा 28 वर्षीय शुभम पुत्र रज्जन भी आ गया। अचानक कमलेश ने रायफल से फायङ्क्षरग शुरू कर दी। गोली लगने से अशोक और उनके भतीजे शुभम की मौत हो गई। स्वजन दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, हमलावर रायफल समेत मौके से भाग निकला। घटना से गुस्साए स्वजन ने कुछ दूर स्थित हत्यारोपित कमलेश के घर पर आग लगा दी। इससे आसपास के घरों में भी आग फैल गई। गांव के तमाम लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए।
सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची
एसपी अंकित मित्तल, एएसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय, सीओ राजापुर राम प्रकाश, पहाड़ी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस के पहुंचने तक ग्रामीणों ने गांव में घूम-घूमकर हंगामा किया। पुलिस से भी तीखी झड़पें हुईं।
इनका ये है कहना
एसपी ने बताया कि घटना का कारण आपसी विवाद बताया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।