सपा विधान सभा अध्यक्ष रागिब अली के निवास पर हुआ समाजवादी पार्टी का किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसान विरोधी हैं और जबरदस्ती किसानों पर कानून थोपने का काम कर रही है
सहारनपुर रागिब अली* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी का किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गांव में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पहुंचकर किसान घेरा बनाकर अलाव पर किसानों से चर्चा की जिसका असर विधान सभा क्षेत्र बेहट में भी देखने को मिला जहां *समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष प्रधान रागिब अली सदस्य जिला पंचायत के गांव रसूलपुर कलां में उनके आवास पर किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान *रागिब अली सदस्य जिला पंचायत* ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसान विरोधी हैं और जबरदस्ती किसानों पर कानून थोपने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि सरकार को यह तीनों कानून वापस ले लेने चाहिए जिससे किसान अपने घर पहुंच कर अपनी फसलों की बुवाई कर सकें।
*रागिब अली* ने आगे भी कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है 1 महीने से किसान दिल्ली की सीमाओं पर कड़ाके की ठंड में है लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान परेशान हैं और किसान आने वाले चुनाव में किसान विरोधी ताकतों को जवाब देने का काम करेगा 2022 में फिर से प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है इसमें किसान बीजेपी को झड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
*इस दौरान हाजी नसीर उर्फ भूरा, कलीम ठेकेदार, इमरान बीडीसी, मंसूर अली, हाफ़िज़ हसनैन, अनीस वेल्डिंग,मौ इमरान मिस्त्री, गफूर उर्फ़ छोटा, शहबान अली नेता शबरीपुर, प्रधान बरकत, इस्लाम मतवाली, कामिल ठेकेदार, असलम मलिक, कल्लन ठेकेदार, इख्लाक ठेकेदार, मौ गुलबहार अल्वी,मौ इमरान, मौ महबूब, जीसान अली, मौ अलीबाज, जीसान ठेकेदार, मुनव्वर उर्फ मंगता, इस्लाम मिर्ज़ा, इनाम मलिक, मौ आलिम, जुल्फान मलिक, महफूज मलिक ठेकेदार, मौ कामिल, जुलफान उर्फ़ कल्लू मिस्त्री, मांगेराम सिंह, जीशान ठेकेदार अलीशेर मिस्त्री, मौ इलियास, मास्टर टीटू, मोहित उर्फ भुरा, मौ इकबाल, रियाजुल ठेकेदार, हाफ़िज़ गुलज़ार, शकूर अहमद कासम, मौ सुलेमान, अशरफ अली, अब्दुल खालिक, नौशाद अली, अब्दुल वहाब, गुलज़ार अली, खुर्शीद मलिक, इस्लाम ठेकेदार, सलीम ठेकेदार, अफजाल अली, हाजी गुफरान ठेकेदार, कासिम ठेकेदार, शौकत ठेकेदार, मौ इदरीस मलिक, मोबीन मिस्त्री, सोभान मिस्त्री, अरशद मिस्त्री, लुकमान मिस्त्री, साजिद मिस्त्री, सय्याद अली, ताहिर मिस्त्री, शराफत अली, राशिद अली, फरमान मिस्त्री नवाब ठेकेदार, शाहवेज फलाही, कल्लू ठेकेदार, कुर्बान मुल्ला, शाहरुख नाई फरीद अली सहित सैकड़ों जिम्मेदार ग्रामवासी रहे