23 November, 2024 (Saturday)

BSNL ने रिवाइज किए अपने सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, अब यूजर्स को मिलेगी दोगुनी स्पीड

भारतीय सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स को रिवाइज कर दिया है। इसके बाद अब यूजर्स इन प्लान्स में फास्ट स्पीड के साथ अधिक डाटा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यह नया कदम पैन-इंडिया आधार पर BSNL Bharat Fiber ग्राहकों के लिए 4TB तक 200Mbps की गति देने का काम करता है। लेकिन कंपनी ने यह नई सुविधा केवल चेन्नई सर्किल में शुरू की है और फिलहाल चेन्नई में ही फाइबर-टू-द-होम (FTTH) ग्राहकों के लिए इसमें बदलाव किया गया है। इन प्लान्स में 499 रुपये, 779 रुपये, 849 रुपये, 1,277 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं।

यूजर्स को मिलेगी 100Mbps की स्पीड

BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान्स में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड का लाभ मिलेगा और इसके साथ ही कुछ प्लान्स में Disney+ Hotstar का प्रीमियम एक्सेस भी दिया जा रहा है। जिन प्लान्स को रिवाइज किया गया है, वह सभी कंपनी के अफोर्डेबल भारत फाइबर प्लान्स हैं।

BSNL के 499 रुपये वाले फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें 50mbps की स्पीड मिलेगी और यूजर्स इसका उपयोग 100GB तक कर सकते हैं। यह लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps तक हो जाएगा। वहीं 779 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 100mbps की स्पीड के साथ 300GB तक का डाटा मिलेगा। इसके साथ ही Disney+ Hotstar का एक्सेस भी मिलेगा। FUP लिमिट के बाद यह स्पीड 5Mbps तक हो जाती है। इसके अलावा 1,499 रुपये वाले प्लान में भी Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिए जा रहे हैं।

वहीं 849 रुपये वाले 600GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को प्रत्येक महीने 100mbps स्पीड के साथ 600GB डाटा तक का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा 949 रुपये वाले प्लान में 100mbps स्पीड के साथ 500GB डाटा दिया जा रहा है और इसमें Disney+ Hotstar का एक्सेस भी उपलब्ध है। 1,277 वाला भारत फाइबर प्लान में यूजर्स को 200mbps की स्पीड के साथ 3.3TB डाटा उपलब्ध होगा। इसके अलावा 1,999 रुपये वाले प्लान में 200Mbps स्पीड के साथ 4TB डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *