सांता क्लॉज को कर सकेंगे ऑनलाइन ट्रैक, NORAD और Google करेंगे मदद
कोरोना संक्रमण के चलते लोग अभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इस बीच अब 25 दिसंबर आने वाला है और सभी को सांता का इंतजार है। क्रिसमस के मौके पर आप घर बैठै सांता को ट्रैक कर सकते हैं। नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड NORAD और Google पिछले कुछ सालों से सांता पर नजर रख रहे हैं। इस बार भी क्रिसमस की परंपराओं को फॉलो करते हुए NORAD और Google ने अपने रडार को एक्टिव कर दिया है। जिसके बाद यह पता किया जा सकेगा कि क्रिसमस पर कब और कहां जा रहे हैं। ये दोनों वेबसाइट्स पर बच्चों के लिए क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए कई मजेदार गेम और एक्टिविटी उपलब्ध होंगी।
NORAD Tracks Santa पिछले 65 साल से काम कर रहा है। सांता को ट्रैक करने की NORAD की परंपरा 1955 में शुरू हुई जब एक युवा बच्चे ने गलती से (तत्कालीन) कॉन्टिनेंटल एयर डिफेंस (CONAD) ऑपरेशंस सेंटर के अनलॉस्ड फोन नंबर डायल कर दिए, एक अखबार के विज्ञापन में बच्चों को सांता को कॉल करने के लिए कहा गया था। फोन का जवाब देने वाले निर्देशक ने अपने कर्मचारियों को सांता क्लॉज के लिए बच्चों को एक ‘करंट लोकेशन’ देने का निर्देश दिया।
हर साल, NORAD 24 दिसंबर को दुनिया भर के लाखों बच्चों और परिवारों को सांता के स्थान की सूचना देता है। इस साल भी, noradsanta.org वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अलावा वेबसाइट पर बच्चे 24 दिसंबर तक हर दिन नए गेम खेल सकेंगे। इनमें पोलर प्लंज, हाइपर हॉकी और अन्य लोगों के बीच हॉलिडे मार्बल्स शामिल हैं। वेबसाइट ‘Music Stage’ भी है, जिसमें क्रिसमस के भजनों को शामिल किया गया है, उनमें से कई में यूएस डिफेंस एकेडमी बैंड्स ने परफॉर्म किया है।