24 November, 2024 (Sunday)

Hathras Case: CBI की चार्जशीट के बाद प्रियंका व अखिलेश का Yogi आदित्यनाथ सरकार पर हमला

हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के बूलगढ़ी गांव में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत के मामले में सीबीआइ ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। सीबीआइ की इस चार्जशीट में चारों आरोपितों के खिलाफ गंभीर मामला बनाने के बाद विपक्ष ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में करीब दो महीने बाद सीबीआई शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी। सीबीआई ने 22 सितंबर को पीड़िता के आखिरी बयान को आधार बनाते हुए चार्जशीट दाखिल की है और इसके बाद का निर्णय कोर्ट के ऊपर छोड़ा है। इस केस की जांच अधिकारी सीमा पाहुजा और सीबीआई के अफसर आज हाथरस जिला कोर्ट पहुंचे। सीबीआई ने एससी/एसटी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। इसको लेकर प्रियंका गांधी के साथ ही अखिलेश यादव ने इसको लेकर ट्वीट किया है।

प्रियंका ने कहा कि एक तरफ सरकार सरंक्षित अन्याय था। दूसरी तरफ परिवार की न्याय की आस थी। हाथरस में पीड़िता का शव जबरदस्ती जला दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *