जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर जागरुकता वैन को किया रवाना।
श्रावस्ती । मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन अभियान जनपद में बृहद स्तर से चलाया जा रहा है और इसके अलावा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों व्यापक प्रचार-प्रसार एलईडी वैन/वीडियो वैन के माध्यम से किया जाएगा। ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जन-जन को बताया जा सके।
उक्त विचार कलेक्ट्रेट कैम्पस से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, लखनऊ से इस जिले में प्रचार-प्रसार के लिए आयी एल0ई0डी0 वैन/वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर जिले भर में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना करने के दौरान जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने व्यक्त किया।
उन्होंने जोर देते हुए कहां कि सरकार प्रदेश की हर बेटी-हर महिला का सम्मान सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है लेकिन जरुरत इस बात की है कि बिना भेद-भांव के उनको भी पढ़ावे लिखावें इससे निश्चित ही बेटियां पढ़-लिखकर आगे बढेगी और अपने परिवार के साथ-साथ समाज, देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आर0पी0 चैधरी, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी शिव नाथ, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी राम चन्द्र मौर्य, महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा, जिला समन्वयक कुसुम श्रीवास्तव, संरक्षण अधिकारी मिथलेश सिंह, प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी, कनिष्ठ सहायक जितेन्द्र व राज कुमार उपस्थित रहे।