01 November, 2024 (Friday)

सरोजनी नगर में लोहा व्यापारी के घर से लाखों रुपए की चोरी, रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में बेखौफ चोरों का कहर थम नहीं रहा है। वह आए दिन चोरी की कोई ना कोई घटना अंजाम देते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ना तो, दूर बल्कि उनका सुराग तक नहीं लगा पा रही है। यहां शुक्रवार रात जहां बेखौफ चोरों ने एक लोहा व्यापारी के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के गहने और हजारों रुपए की नकदी पार कर दी। वहीं चोरों ने शुक्रवार रात ही एक निर्माणाधीन कांप्लेक्स से विद्युत जनरेटर पार कर दिया।

घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का सुराग लगा रही है। मूल रूप से बंथरा के अंबरपुर गांव निवासी लोहा व्यवसाई आकाश तिवारी उर्फ मुन्ना सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित कृष्णा लोक कॉलोनी फेस-2 में आरपी गुप्ता के मकान में किराए पर परिवार सहित रहते हैं। आकाश के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 4 बजे वह कानपुर के अचलगंज निवासी अपने मामा के घर परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। तभी रात करीब 8 बजे मकान मालिक आरपी गुप्ता से उन्हें मकान का ताला टूटा होने की सूचना मिली।

जानकारी मिलने के बाद रात करीब 10 बजे जब आकाश अपने मकान पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। मकान के कमरों और अलमारियों के सभी ताले टूटे होने के साथ ही सारा सामान बिखरा पड़ा था और अंदर रखे करीब 9 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहने व 10 हजार रुपये की नगदी गायब मिली। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। फिलहाल पुलिस आकाश तिवारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का पता लगा रही है।

वहीं सरोजनीनगर के शांति नगर निवासी अविनेंद्र सिंह के मुताबिक वह इलाके के ही गंगानगर में नहर किनारे नादरगंज रोड पर अपना कामप्लेस बनवा रहे हैं। अविनेंद्र का कहना है कि बीती 9 दिसंबर को उनके कांप्लेक्स से कीमती तार चोरी हो गया था और शुक्रवार रात मकान निर्माण में जरूरत के लिए रखा किराए का विद्युत जनरेटर चोर उठा ले गए। अविनेंद्र की माने तो निर्माणाधीन कामप्लेस के आसपास रात के समय आए दिन चोर उचक्के मौजूद रहकर शराब पार्टी करते रहते हैं। अविनेंद्र ने ऐसे ही लोगों पर चोरी करने का संदेश जताया है। फिलहाल पुलिस तहरीर लेकर चोरों का सुराग लगा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *