15 April, 2024 (Monday)

जयशंकर के कॉल करते ही हुआ एक्शन अब रिहा होंगे 17 भारतीय चालक

नई दिल्ली: इजरायल-ईरान में जंग के बीच मालवाहक जहाज ‘एमएससी एरीज’ के चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों की सलामती और शीघ्र रिहाई को सुनिश्चित करने के लिए भारत लगातार ईरान के संपर्क में है. इस बीच ईरान ने कहा है कि भारतीय प्रतिनिधियों को जल्द ही ‘एमएससी एरीज’ के भारतीय चालक दल के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी जाएगी. ईरान ने यह आश्वासन तब दिया, जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरानी समकक्ष अमीर अब्दुल्लाहियन से बातचीत कर रहे थे. जयशंकर ने इसी बातचीत के दौरान ईरान द्वारा हिरासत में लिए गए एमएससी एरीज जहाज पर 17 भारतीयों का मुद्दा उठाया. हॉर्मुज जलडमरूमध्य के निकट शनिवार को ईरानी सेना ने एक इजराइली अरबपति कारोबारी के आंशिक स्वामित्व वाली कंपनी से संबद्ध मालवाहक जहाज को अपने कब्जे में कर लिया था, जिसमें 17 भारतीय नागरिक सवार हैं, जिन्हें मुक्त कराने के लिए ईरान के संपर्क में है.

दरअसल, इजरायल और ईरान के बीच जारी भारी तनाव या यूं कहें जंग के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को अपने दोनों देशों के समकक्षों से बात की. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि उन्होंने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा कब्जे में लिए गए इजरायली-संबद्ध कंटेनर जहाज पर 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई के संबंध में अपने ईरानी समकक्ष होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन से भी बात की थी. विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, ‘आज शाम (रविवार शाम) ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन से बात की और एमएससी एरीज के 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई का मुद्दा उठाया. क्षेत्र के मौजूदा हालात पर चर्चा की. तनाव बढ़ने से बचने, संयम बरतने और कूटनीति की ओर लौटने के महत्व पर जोर दिया. संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की.’

बातचीत के बाद ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन ने उल्लेख किया कि वे हिरासत में लिए गए जहाज से संबंधित विवरणों पर नजर रख रहे हैं और जल्द ही जब्त किए गए जहाज के चालक दल के साथ भारत सरकार के प्रतिनिधियों की बैठक की संभावना प्रदान की जाएगी. ईरान ने गाजा में युद्ध को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के माध्यम से भारत की निरंतर भूमिका और प्रयासों का भी आह्वान किया.

बता दें कि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने अपने नागरिकों की सलामती और उन्हें शीघ्र मुक्त कराने को सुनिश्चित करने के लिए राजनयिक माध्यमों से तेहरान और नई दिल्ली, दोनों स्थानों पर ईरानी अधिकारियों के समक्ष यह विषय उठाया है. सीरिया में 12 दिन पहले ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के जवाब में इजराइली क्षेत्र पर ईरान के हमला करने की आशंका बढ़ने के बीच यह घटना हुई.

अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि जहाज के चालक दल में भारतीय, फिलीपीन, पाकिस्तानी, रूसी और एस्टोनियाई नागरिक शामिल हैं. ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए की खबर के अनुसार, पुर्तगाल के ध्वज वाले जहाज का संचालन जोडियाक मेरीटाइम शिपिंग कंपनी कर रही है, जिसका आंशिक स्वामित्व इजराइली कारोबारी इयाल ओफर के पास है. आईआरएनए की खबर में कहा गया है कि इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर (आईआरजीसी) के विशेष नौसेना बलों ने शनिवार को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के पास एमसीएस एरीज नाम के जहाज को जब्त कर लिया और वे इसे ईरान के जल क्षेत्र की ओर ले जा रहे हैं.
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *