22 November, 2024 (Friday)

‘शैतान’ ने मचाया तांडव, फिल्म ने बना लिया तगड़ा रिकॉर्ड

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ और अदा शर्मा की ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ भी ‘शैतान’ की कमाई पर कोई असर नहीं डाल पा रही है. इस बीच अजय देवगन की फिल्म ने तगड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगा दी है. जानिए 10वें दिन ‘शैतान’ ने देशभर में कितने करोड़ की कमाई कर ली है.

अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ पहले हफ्ते धुआंधार कमाई करने के बाद दूसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है. हर दिन ये मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तगड़ा कलेक्शन किया था. 8 मार्च को फिल्म का खाता 14.75 करोड़ रुपये से खुला था. फिल्म ने दूसरे दिन 18.75 करोड़, तीसरे दिन 20.5 करोड़, चौथे दिन 7.25 करोड़, पांचवें दिन 6.5 करोड़, छठवें दिन 6.25 करोड़ और सातवें दिन 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की.

‘शैतान’ ने 100 करोड़ में मारी एंट्री
इसके बाद ‘शैतान’ ने 8वें दिन 5.05 करोड़ और 9वें दिन 8.5 करोड़ का बिजनेस किया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शैतान’ ने 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को देशभर में 9.75 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है. ‘शैतान’ देशभर में अब तक 103.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

दुनियाभर में फिल्म ने छापे इतने करोड़
देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ छाई हुई है. इस फिल्म पर लोग भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ‘शैतान’ दुनियाभर में 137.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और तेजी से 150 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है.

बताते चलें कि अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है. दरअसल, ये गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है. इसमें ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, ‘शैतान’ में सबसे ज्यादा लाइमलाइट आर माधव ने लूटी है. फिल्म में उन्होंने खलनायक का रोल निभाया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *