01 November, 2024 (Friday)

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में 400 का इजाफा

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में 400 की वृद्धि हुई है और इसी के साथ अब सक्रिय मामलों की संख्या 15,814 तक पहुंच गई है

इसी दौरान शुक्रवार को 2,710 नये मामले सामने आए हैं तथा 14 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कुल मामलों और मरने वालों की संख्या कमश: चार करोड़ 31 लाख 47 हजार 530 व पांच लाख 24 हजार 539 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,296 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख सात हजार 177 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।

देश में इस वक्त कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 199 बढ़कर 4,512 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 572 बढ़कर 64,78,900 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 69,655 है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 186 बढ़ने से कुल संख्या 2,361 तक पहुंच गई है। वहीं, 324 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,34,110 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,858 है।

कनार्टक में सक्रिय मामले 22 घटकर 1,777 हो गए। इस दौरान, 175 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,09,248 हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,106 पर स्थिर है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 11 बढ़कर 307 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 42 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,31,336 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 10,736 लोगों की मौत हो चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *