साढ़े 4 सालों में बही विकास की गंगा
श्रावस्ती। भाजपा सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर विधायक रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं इसी सिलसिले में श्रावस्ती जनपद के भिनगा में पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष ने तथा इकौना में अपने आवास पर 290 विधान सभा के भाजपा विधायक ने प्रोग्रेस कार्ड मीडिया के समक्ष रखा और बताया कि साढे 4 सालों में विकास की गंगा बही है। श्रावस्ती जनपद की इकौना विधानसभा के भाजपा विधायक रामफेरन पांडेय अपने साढ़े 4 साल में कराये गये विकास कार्यों की प्रेस कांफ्रेंस करके बखान किया उन्होंने कहा कि साढ़े 4 सालों में विकास ही विकास नजर आया है सड़कों का जाल बिछ गया है जनपद की सारी सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी है वहीं अगर बात की जाए शिक्षा की तो जनपद की शिक्षा जो जीरो पायदान पर थी।लेकिन आज शिक्षा का स्तर बढ़ा है। जँहा कल पूरा देश कोविड काल में कोरोना की लड़ाई लड़ रहा था वंही श्रावस्ती कोरोना जैसी महामारी को हराकर प्रदेश में नंबर वन बना। जँहा की स्थिति कोरोना पाज़ीटिव केस शून्य है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों ने मेहनत करके कोरोना जैसी महामारी को पराजय दी है भाजपा विधायक राम फेरन पांडे ने कहा साढ़े चार सालों में जो सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही थी आज उनको सुंदरीकरण और चोरी चौड़ीकरण करा कर जनता को एक तोहफा दिया गया है और इन 70 सालों में जितना विकास नहीं हुआ था उतना योगी सरकार के साढ़े 4 सालों में विकास की गंगा बहाई है। वहीँ पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे हो गए हैं, 2017 चुनाव से पहले सरकार ने संकल्प पत्र जारी किया था हमारी सरकार गठन के पहले दिन से ही उसमे अमल करने का काम कर रही है। चाहे किसानों के ऋण माफी का मामला हो, भयमुक्त समाज निर्माण का मामला रहा हो, आज पूरे प्रदेश में माफिया या तो जेल में हैं या प्रदेश से बाहर हैं। 1 लाख तक का किसानों का ऋणमाफ करके किसानों को राहत पहुंचाने का काम किया है। महिला सुरक्षा के तहत भी सरकार ने अच्छा काम किया मिशन शक्ति के माध्यम से महिला सशक्तिकरण करने का कार्य जारी है।