04 December, 2024 (Wednesday)

30 अप्रैल तक चलेगा जागरूकता का अभियान

कुशीनगर। जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शनिवार शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत सदर विधायक मनीष जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक  तथा सीएमओ डाॅ. सुरेश पटारिया ने संयुक्त रूप से पडरौना नगर मे स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण  से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पिछले संचारी रोग नियंत्रण माह तथा दस्तक पखवाड़ा से काफी हद तक सफलता भी मिली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुरेश पटारिया ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 30 अप्रैल चलेगा। इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध करायी जायेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा। जागरूकता रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण पहुंची।
इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी पीपी मिश्रा, यूनिसेफ के डीएमसी सहबाज़ मिनहाज, रेनू, पियुष सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।
अन्य विभाग भी करेंगे मदद
सीएमओ  ने बताया कि इस अभियान मे चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। जहां भी मच्छर पनपने की संभावना होगी। वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *