3 सीटों के लिए कांग्रेस को मजबूत दलित चेहरे की तलाश
चंडीगढ़. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए माथापच्ची कर रही कांग्रेस को रिजर्व सीटों के लिए दलित उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस के पास फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर में उम्मीदावरों के चयन में परेशानी हो रही है. जालंधर में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मजबूत दावेदार हैं लेकिन चौधरी संतोख सिंह के बेटे विक्रम चौधरी उनका सीधा विरोध कर रहे हैं.
फरीदकोट लोकसभा हलके से मौजूदा सांसद मोहम्मद सद्दीक प्रबल दावेदार हैं लेकिन पार्टी यहां किसी नए चेहरे की तलाश में है. कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखविंदर सिंह डैनी भी यहां से दावेदारी जता रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस पूर्व विधायक कुलदीप वैद्य के नाम पर भी विचार कर रही है. पार्टी की कोशिश है कि किसी स्थानीय नेता को आगे लाया जाए. इस कड़ी में जिला परिषद की पूर्व चेयरमैन राजिंदर कौर सहोके के नाम पर भी विचार किया जा रहा है. उनके पति भूपिंदर सिंह सहोके 2022 के विधानसभा चुनाव से निहाल सिंह वाला विधानसभा हलके से कांग्रेस के उम्मीदवार रह चुके हैं.