23 November, 2024 (Saturday)

देश में 24 घंटे में कोरोना के 1,194 सक्रिय मामले बढ़े

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नये मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच बीते 24 घंटे में 1,194 सक्रिय मामले बढ़कर 26,976 हो गये हैं।

इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 662, उसके बाद केरल में 570 उत्तर प्रदेश में 76 सक्रिय मामले बढ़े है। इसके अलावा 16 अन्य राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में भी सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है। इस दौरान कोविड संक्रमण के 3714 नये मरीज सामने आयें हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 194 करोड़ 27 लाख 16 हजार 543 टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण से 2,513 मरीज ठीक हुये हैं। इसी के साथ अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 33 हजार 365 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। इन नये आंकड़ों के साथ देश में दैनिक संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत, स्वस्थ होने वालों की दर 98.72 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख सात हजार 716 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85 करोड़ 32 लाख नौ हजार 262 कोविड परीक्षण किए हैं।

केरल में कोरोना वायरस के 570 सक्रिय मामले बढ़कर 9,405 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 807 बढ़कर 6486092 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या छह बढ़कर 69796 है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 662 बढ़कर 7,429 हो गयी है। वहीं, 374 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7738938 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,866 हो गया है।

कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 27 बढ़कर 2,441 हो गयी है। वहीं, 203 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3911040 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40108 हो गया है।

दिल्ली में सक्रिय मामले 73 घटकर 1,349 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 320 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1881416 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26212 लोगों की मौत हो चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *