हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान के अध्यापकों का प्रशिक्षण संपन्न
सिद्धार्थनगर । राष्टृीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत जय किसान इंटर कालेज सकतपुर सनई में चल रहे 10 दिवसीय हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान विषय के अध्यापकों का प्रशिक्षण शनिवार को प्रमाणपत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ।
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध नारायण मौर्य ने प्रमाण पत्र वितरण के बाद उपस्थित अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि पठन-पाठन में शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग करते हुए शिक्षण कार्य में विशेष सुधार आज समय की मांग है। यह प्रशिक्षण इस उद्देश्य से में पूर्णतः सफलता प्राप्त करेगी। इस दौरान सहायक अध्यापक हिंदी धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। समापन अवसर पर प्रशिक्षक डा जया मिश्रा, डा रजनी रंजन, सच्चिदानंद शुक्ल एवं प्रधानाचार्य अंगद प्रसाद ने उपस्थित अध्यापकों के प्रति व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संचालन पूर्णेश्वर मिश्र ने किया। उक्त 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्टृीय शिक्षा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सामाजिक विषय के प्रशिक्षक रंजनी रंजन ने सामाजिक विषय के छात्रों को रहने की प्रवृत्ति से छुटकारा दिलाने तथा समूह चर्चा, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण द्वारा छात्रों के ज्ञानवर्धन व रूचिकर बनाने पर बल दिया। हिंेदी विषय की प्रशिक्षक जया मिश्रा ने भी हिंदी से जुड़ी तमाम प्रकार की जानकारी दी। इस दौरान पूर्णेश मिश्र, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, अमित दूबे, सुनील पांडेय, राजबहादुर, शेष नारायण ओझा, राम उजागिर, सर्वेश उपाध्याय, अविनाश कुमार, सत्येंद्र कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।