सौरव गांगुली ने दी रोहित शर्मा के चोट पर जानकारी, बताया- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे या नहीं



भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम के अहम बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल हुए और उनको दौरे से बाहर होना पड़ा। आइपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित के फिटनेस को लेकर काफी बातें की जा चुकी हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बारे में कहा है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं अगर वो फिटनेस हासिल कर लें।
गांगुली ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा, “अगर रोहित की बात करें तो हम सभी चाहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट हो जाएं। इस वक्त अगर वह फिट हैं तो मुझे पक्का यकीन है कि चयनकर्ता भी उनकी जगह को लेकर दोबारा विचार जरूर करेंगे।”
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए डबल सुपर ओवर वाले मुकाबले के बाद से रोहित ने कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। मुंबई की कप्तानी कीरोन पोलार्ड कर रहे हैं और टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। पहले क्वालीफायर में जब टीम दिल्ली के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उनको रोहित से फिट होने की उम्मीद होगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के महत्व को देखते हुए क्या गांगुली चाहेंगे कि रोहित आइपीएल में आगे के मुकाबले को ना खेलें ताकि उनकी चोट और ना बढे इसको लेकर उन्होंने कहा, मैंने तो उनको खेलते हुए नहीं देखा है। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी चोटिल हैं इसको लेकर उन्होंने बात करते हुए कहा हम इशांत और रोहित पर नजर बनाए हुए हैं। इशांत अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।