मुंबई के खिलाफ खेलने उतरेगी हैदराबाद, दो बार की चैंपियन कोलकाता पर होगा बाहर होने का खतरा



इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का सीजन बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहा है। सीजन का आखिरी लीग मैच आज शाम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद यह तय हो जाएगा कि प्लेऑफ में खेलने वाली चौथी टीम कौन सी होने वाली है। हैदराबाद अगर मुंबई की टीम को आज हराने में कामयाब रही तो सीधा प्लेऑफ में जगह बनाएगी और कोलकाता की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
साल 2020 का यह टूर्नामेंट अब खेले गए पिछले 12 सीजन में सबसे ज्यादा रोमांचक रहा। आखिरी लीग मैच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि किन चार टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। आज शाम हैदराबाद की टीम अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लेकर मैदान में मुंबई के खिलाफ उतरेगी। टीम की हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी और कोलकाता के प्लेऑफ में खेलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
हैदराबाद के लिए आखिरी मौका
मुंबई के खिलाफ इस मैच में हैदराबाद की टीम को हर हाल में जीत ही चाहिए। इस वक्त उसके 13 मुकाबलों से 6 जीत के बाद 12 अंक हैं और वह एक जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। कोलकाता की टीम के पास भी 14 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट बेहद खराब है जिसकी वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।
तीन टीमें पहुंची प्लेऑफ में चौथी टीम पर फैसला
मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे टीम बनी जबकि सोमवार (2 नवंबर) दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपनी जगह पक्की की। नेट रन रेट से आधार पर हार के बाद भी बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनीं। अब मामला कोलकाता और हैदराबाद के बीच अटका है। यह हैदराबाद के पास मौका है और वह मुंबई को हराकर सीधा चौथी टीम बन सकती है।