सोना फिर हुआ महंगा, चांदी की कीमत ने बनाया रिकॉर्ड
वाराणसी: मई के आखरी सप्ताह में सोने चांदी के कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. यूपी के वाराणसी में गुरुवार (30 मई) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली. सोना 270 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमतों ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया.1200 रुपये प्रति किलो के उछाल के बाद चांदी 97700 रुपये पर पहुंच गई है.
गुरुवार को सर्राफा बाजार में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक के सोने की चमक बढ़ गई. बाजार खुलने के साथ 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 270 रुपये बढ़कर 73320 रुपये हो गई. वहीं 29 मई को इसका भाव 73050 रुपये था. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 250 रुपये उछाल के बाद 67250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 29 मई को इसकी कीमत 67000 रुपये थी.
210 रुपये बढ़ा 18 कैरेट का भाव
इसके अलावा 18 कैरेट सोने की कीमत में भी 210 रुपये का उछाल आया है. जिसके बाद उसका भाव 55030 रुपये हो गई. वहीं 29 मई को इसकी कीमत 54830 रुपये थी. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
70 हजार तक पहुंचेगा 22 कैरेट सोने का भाव
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि मई के महीने में लगातार सोने चांदी के कीमतों में तेजी का दौर देखा गया है. बाजार के ट्रेंड को देखकर उम्मीद है कि आगे कीमत और बढ़कर 70 हजार पार पहुंच सकती है.
चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
वाराणसी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत 1200 रुपये प्रति किलो उछलकर अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. 30 मई को सर्राफा बाजार में उछाल के बाद चांदी का भाव 97700 रुपये प्रति किलो हो गया.वहीं 29 मई को इसकी कीमत 96600 रुपये थी.