भीषण गर्मी में खरीदें ये शेयर, बारिश होते ही देंगे मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने खास स्टॉक्स पर लगाया दांव
नई दिल्ली. शेयर बाजार में समझदार निवेशक वही है जो आगे की सोचकर चले. मार्केट में पैसा बनाने के लिए संभावनाओं पर दांव लगाना चाहिए. अभी देश में भीषण गर्मी का दौर है जिसकी वजह से एसी, कूलर और पंखे समेत अन्य कूलिंग डिवाइस बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा चुकी है और जारी है. चूंकि, इन शेयरों में पैसा लगाना समझदारी तब कहलाती जब मार्च में ही मौका देखकर निवेश कर दिया जाता है. हालांकि, शेयर मार्केट में अवसरों की कमी नहीं है. इस भीषण गर्मी के बाद बारिश भी आएगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश में औसत से अच्छा मॉनसून रहने की संभावना जताई है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट एफएमसीजी और चुनिंदा सेक्टर्स पर बुलिश हैं, जिन्हें अच्छे मॉनसून से फायदा होगा.
ईटी में छपी खबर के अनुसार, देश में इस साल मॉनसून अच्छा रहने की उम्मीद के चलते मार्केट एक्सपर्ट एफएमसीजी, एग्रीकल्चर और ऑटोमोबाइल्स (खासकर टू व्हीलर और ट्रैक्टर) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की राय दे रहे हैं.
बारिश से डिमांड रिकवरी की उम्मीद
इन शेयरों पर लगाएं दांव
कोटक सिक्योरिटी में हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च, श्रीकांत चौहान ने कहा, “देश में औसत से अच्छा मॉनसून रहने से इन सेक्टर्स व इससे जुड़ी कंपनियों को फायदा होने की संभावना है.” उन्होंने कहा कि एचयूएल, गोदरेज कंज्यूमर, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और डीएलएफ के शेयरों में अच्छे मॉनसून के चलते बेहतर रिटर्न देने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की सलाह है, निवेश की राय नहीं है. चूंकि शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)