सूभरी में अवैध शराब की कशीदगी करते दो पकड़े, भेजे जेल



(सहारनपुर) गुरुवार देर शाम थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सूभरी मेहराब के जंगल से दो सगे भाइयों को अवैध शराब की कशीदगी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम सूभरी के जंगल पहुंची जहां पर *अनमोल व दीपचंद पुत्रगण सेवाराम* निवासी सुभरी मेहराब को शराब की भट्टी चलाते हुए गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से शराब बनाने के उपकरण, 10 लीटर कच्ची शराब व 50 लीटर लाहन मिला, पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर दोनों को न्यायालय के सामने पेश कर दिया।