23 April, 2025 (Wednesday)

साकार हो रहा किसानों की आय दोगुनी करने का सपनाःसांसद

सिद्धार्थनगर । लोहिया कला भवन में बुधवार को जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता एवं फसल अवशेष प्रबन्धन गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल रहे।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद पाल ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का किसानों की आय दोगुनी करने का सपना साकार हो रहा है। हमें वैज्ञानिक विधि से खेती करनी चाहिए तथा कृषि वैज्ञानिकांे द्वारा बताए गए विधि का प्रयोग करना चाहिए। प्रदेश सरकार द्वारा कृषि यन्त्रों पर 80 प्रतिशत छूट दी जा रही है। किसान भाई इसका लाभ उठाएं। काला नमक को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु सरकार प्रयासरत है। सांसद ने किसानों से फसल अवशेष न जलाने की अपील की। कहा इससे भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है, जिससे पैदावार पर असर पड़ता है। सदर विधायक श्यामधनी राही ने किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष 6000 रूपये खेती करने के लिए दिया जा रहा है। जिसका हमारे किसान भाइयों को लाभ मिल रहा है। इससे उन्हें खाद-बीज खरीदने में राहत मिल रही है। डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा  इस गोष्ठी से किसानों को लाभ मिल रहा है। किसान के हित में विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हंै। गोष्ठी की सराहना करते हुए विधायक ने उपकृषि निदेशक एलबी यादव से ऐसी गोष्ठी तहसील, विकास खंड स्तर पर भी कराने को कहा। शोहरतगढ़ विधायक अमर सिंह चैधरी ने भी अपने विचार रखे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गोष्ठी में आए किसानों की समस्याओं को सुना और निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उपकृषि निदेशक को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का पम्पलेट, नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराने तथा वितरण कराने का निर्देश दिया गया। कृषि वैज्ञानिकों ने बेहतर खेती करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य तथा जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। संचालन जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने किया। गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ से पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया गया। गोष्ठी में एडीएम वित्त एवं राजस्व सीताराम गुप्ता, सीडीओ पुलकित गर्ग, सयंुक्त कृषि निदेशक बस्ती मण्डल अनिल कुमार तिवारी, उप निदेशक कृषि एलबी यादव, लीड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश अग्रहरि, जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य आदि अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *