04 December, 2024 (Wednesday)

सड़क दुर्घटना में पुरुष आरक्षी गंभीर रूप से घायल व महिला आरक्षी का भाई चोटिल

बछरावां रायबरेली — राजमार्ग व जिला मार्गों पर अनियंत्रित वाहनों की चपेट से दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं आज बछरावां विकासखंड के थुलेंडी ग्राम सभा में ईदगाह के पास बाइक से जा रहे पुरुष आरक्षी रोबिन सिंह उम्र 23 वर्ष आरक्षी पुलिस चौकी थुलेंडी थाना बछरावां जनपद रायबरेली व उनके साथ बछरावां थाना की महिला आरक्षी शालू शर्मा का भाई दीपक शर्मा उम्र लगभग 21 वर्ष की ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा टक्कर होने पर रोबिन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए उनके सर में भी गंभीर चोट आई। वही उनके साथ बैठे दीपक शर्मा भी चोटिल हो गए। दुर्घटना की सूचना जैसे ही बछरावां थाने को मिली वैसे ही आनन-फानन में बछरावां थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह सहित कई पुलिसकर्मी  मौके पर पहुंचे। वहीं प्राथमिक उपचार के लिए मोहम्मद फुजेल व उनके सहयोगियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद रोबिन सिंह की हालत गंभीर होने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया व दीपक शर्मा के चोटिल होने के कारण उनको जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया। मामले की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी महाराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *