जिला पंचायत राज अधिकारी ने शौचालय निर्माण की खराब प्रगति पर ग्राम पंचायत सचिव को किया निलंबित
जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह ने आज विकास खंड डलमऊ के ग्राम आफताब नगर का निरीक्षण किया। जिसमें पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के निर्माण की खराब प्रगति के कारण सचिव अनिल कुमार को निलंबित किया गया और अभी तक पंचायत भवन की नीव नही भरी गयी ,मौके पर काम बंद पाया गया। इसी प्रकार सामुदायिक शौचालय में अभी तक काम पूर्ण नही हुआ है लेकिन काम बंद पाया गया ।प्रधान रमेश बहादुर को कार्यवाही का नोटिस जारी किया जाएगा ।, इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत जोहवा नटकी में सामुदायिक शा.ैचालय का निरीक्षण किया ।जिसमें फिनिशिंग का काम बाकी पाया गया हैं ।लेकिन आज काम भी बंद पाया गया है जिस पर सचिव राज कुमार रावत ग्राम विकास अधिकारी का वेतन रोका गया।इसी प्रकार ग्राम पंचायत रोसी में समय सामुदायिक शौचालय का कार्य अपूर्ण हैं लेकिन काम बंद पाया गया और पंचायत भवन निर्माण की प्रगति काफी धीमी पायी जिससे सचिव पुष्पेंद्र कुमार का वेतन रोका गया।