13 April, 2025 (Sunday)

संगठन को मजबूत किये जाने को लेकर जिलाध्यक्ष ने  दिया जोर।

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्यालय एक नवीन मार्केट, कानपुर में सम्पन्न हुई। बैठक का सम्बोधन करते हुए जिलाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा भाजपा की प्रदेश सरकार में बेरोजगारी बढ़ती जा रही, किसान बदहाल हैं डकैती रजनी चेन स्केचिंग बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। भाजपा की प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था की सही बात न कर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रही है। ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है। तो सभी से बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को एक जुटकर करके पार्टी को मजबूत किये जाने पर जोर दिया अगर यह कार्य कर लेंगे 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई रोक नहीं पायेगा। आगे जिलाध्यक्ष ने कहा बिल्हौर विधान सभा में दिनांक 12 नवम्बर 2020 को किसानों की समस्याओं पर बिल्हौर तहसील में एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया जायेगा । इसी के साथ गांधी ग्राम वार्ड पार्षद के पति मनोज यादव अपने सैकड़ो साथियों के साथ सपा में शामिल हुए जिलाध्यक्ष ने सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए माला पहनाकर मुँह मीठा कराया। बैठक का संचालन जिला महासचिव जितेन्द्र कटियार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रमाकान्त पासवान, धमेन्द्र यादव, जिला महासचिव जितेन्द्र कटियार, सुरेश गुप्ता, अनिल सोनकर, कन्हैया, श्याम सुन्दर, शैलेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर यादव, बासित सिद्दीकी, आशा सिंह, अर्पित यादव, विजय यादव, शिव कुमार पैंथर, नरेन्द्र यादव, कर्मवीर यादव, अजीत सिंह, मनोज पाल, सुनील मॉझी, भरत भूषण सोमवार, रामदरश चन्द्रहास, मीना सोमवार, मंजू लता यादव, पूजा यादव, जेपी मौर्या, कविता अग्निहोत्री, अनुप्रिया पटेल, अजय यादव, दीपक बाथम गट्टू, राहुल चैरसिया. कल्लू यादव, हरी शंकर सोनकर, राकेश प्रजापति, ऋषि विश्वकर्मा, शिवम यादव आदि लोग सैकड़ों की तादात में थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *