शिक्षा के विभिन्न एप्स व ई पाठशाला की डायट मेन्टर ने दी जानकारी



बढनी सिद्धार्थ नगर विकास खण्ड बढनी के विभिन्न विद्यालयों में सपोर्टिव सुपर विजन कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा के स्तर को ऊँचा करने के दृष्टिकोण से तथा शासन के मंशानुरूप शिक्षण व्यवस्था में गुणवत्ता लाने के लिए तथा वर्चुअल क्लास अथवा आन लाइन शिक्षा प्रणाली को बढावा देने के उद्देश्य से शिक्षा के विभिन्न एप्स के बारे में उपस्थित अध्यापक/ अध्यापिकाओ को विस्तृत जानकारी डायट मेन्टर यूनुस द्वारा दी गयी।
बढनी ब्लाक में तैनात ए आर पी अरविन्द आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर , सिसवा बुजुर्ग , प्राथमिक विद्यालय मटियार उर्फ भुतहवा में प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए नये नये तरीकों का शासन द्वारा प्रयोग किया जा रहा है। प्रायोगिक तौर पर विद्यालयों का सपोर्टिव सुपर विजन डायट मेन्टर से कराया जा रहा है ताकि नवीन शिक्षण प्रणाली को अपनाने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न आये और छात्रों को अध्यापक आसानी से शिक्षा का अधिगम करा सके । कहा कि इस दौरान उक्त विद्यालयों पर प्रेरणा लक्ष्य , प्रेरणा सूची , प्रेरणा तालिका , तीनों हस्तपुस्तिकाओ तथा ई – पाठशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस दौरान प्रधानाध्यापक पूनम चौधरी , सहायक अध्यापक संजय सिंह , शिक्षा मित्र श्याम प्रकाश , इन्द्रजीत चौहान आदि मौजूद रहे।