05 April, 2025 (Saturday)

निर्माण कार्यों का सीडीओ ने किया निरीक्षण, जरूरी निर्देश

सिद्धार्थनगर । पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में कराए गए कार्यों का मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा निरीक्षण किया गया। अधूरे काम तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड लोटन के ग्राम सेमरी सोतिया डाडी में 2Û4 मीटर स्पान में पुलिया निर्माण का निरीक्षण किया गया। पुलिया एवं एप्रोच का कार्य पूर्ण पाया गया। सीडीओ ने मौके पर मौजूद सहायक अभियंता सिडको को निर्देशित किया की दूसरी किस्त का मांग पत्र एवं उपभोग प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्ति करें। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत साडी में पिच रोड से भदई के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। यहां पर भी कार्य पूर्ण मिला। कहीं-कहीं पर इंटरलॉकिंग बैठ गई है जिसे ठीक करने तथा सीआईबी बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय कार्यदायी विभाग यूपी सिडको के सहायक अभियंता आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में सीडीओ पुलकित गर्ग ने नौगढ़ सोहांस पिच रोड से मोहनापुर गांव जाने वाली रोड पर 3 मीटर की आरसीसी पुलिया निर्माण का सत्यापन किया। पुलिया का कार्य पूर्ण है, परंतु एप्रोच का कार्य नहीं कराया गया है एवं सीआईबी बोर्ड नहीं लगा है। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को तत्काल एप्रोच का कार्य पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *