वेडिंग सीजन में सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी बढ़ी गिरावट
वाराणसी: वेडिंग सीजन के धूम धड़ाके के बीच सोना खरीदारों के लिए सर्राफा बाजार से अच्छी खबर आई है.यूपी के वाराणसी में 23 अप्रैल (मंगलवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 500 रुपये की गिरावट आई है. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में मंगलवार को 1000 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 23 अप्रैल को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 500 रुपये टूटकर 67700 रुपये हो गई. इसके पहले 22 अप्रैल को इसका भाव 68200 रुपये था. वहीं 21 अप्रैल को इसकी कीमत 68300 रुपये थी. 20 अप्रैल को भी इसका यही भाव था. इससे पहले 19 अप्रैल को इसकी कीमत 67800 रुपये थी. वहीं 18 अप्रैल को इसका भाव 68100 रुपये था. 17 अप्रैल को भी इसकी यही कीमत थी.
550 रुपये टूटा 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 550 रुपये टूटकर 73140 रुपये हो गई. इसके पहले 22 अप्रैल को इसका भाव 73690 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि अप्रैल महीने में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव बना हुआ है. हालांकि दो दिनों से उसकी कीमत थोड़ी कम हुई है.
चांदी का भाव टूटा
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत में बड़ी कमी आई है. चांदी 1000 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ. जिसके बाद उसकी कीमत 85500 रुपये हो गई. वहीं 22 अप्रैल को इसका भाव 86500 रुपये था. 21 ,20, 19 और 18 अप्रैल को भी इसकी यही कीमत थी. इसके पहले 17 अप्रैल को इसका भाव 87000 रुपये था. वहीं 16 अप्रैल को इसकी कीमत 86000 रुपये थी.