22 November, 2024 (Friday)

झुग्गियों में बन रहा था मारूति से लेकर BMW कार का एक नकली पुर्जा

नई दिल्‍ली. आज एयरबैग गाड़ियों का एक अहम सेफ्टी फीचर बन चुका है. हादसे के वक्‍त ड्राइवर और सवारियों की जान बचाने में यह बहुत काम आता है. लेकिन, चिंताजनक बात यह है कि अब एयरबैग्‍स भी नकली बिकने लगे हैं. दिल्‍ली पुलिस ने ऐसी ही दो फैक्‍टरियों का भंडाफोड़ किया है, जिनमें बड़ी संख्‍या में नकली एयरबैग बनाए जा रहे थे. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों के पास से करीब 900 से अधिक नकली एयरबैग मिले हैं। नकली एयरबैग की कीमत करीब 1 करोड़ 84 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है.

डीसीपी (सेंट्रल) एम हर्षवर्धन ने बताया कि 900 से ज्यादा नकली एयरबैग पुलिस ने बरामद किए हैं. हर्षवर्धन के अनुसार, स्पेशल स्टाफ की एक टीम ने माता सुंदरी रोड के पास झग्गियों में चल रही दो वर्कशॉप पर छापा मारा, जहां आरोपी मारूति सुजुकी से लेकर BMW कारों तक के नकली एयरबैग बना रहे थे. वर्कशॉप से तुर्कमान गेट निवासी फैजान (26), मोहम्मद फुरकान (35) और माता सुंदरी रोड निवासी मोहम्मद फराज (35) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सैकड़ों एयरबैग बरामद
पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान पुलिस ने एमजी मोटर्स के लोगो लगे 12 एयरबैग, BMW के 13, सिट्रोन (Citroen) के 22, निसान (Nissan) के 23, रेनॉल्ट (Renault) के 27, फॉक्सवैगन के 17, महिंद्रा के 20, टोयोटा (Toyota) के 14, टाटा के 32, होंडा के 39,स्कोडा के 57 और हुंडई कारों के 66 एयरबैग एक गोदाम से जब्त किए गए हैं. वहीं दूसरी जगह से मारूति सुजुकी के कम से कम 86, KIA के 12, फोर्ड के 8, वोल्वो के 3 और बिना लोगो वाले 15 एयरबैग बरामद किए हैं.

कई दिन से चल रहा था गोरखधंधा
माता सुंदरी रोड पर गुरुद्वारे के नजदीक स्थित T-हट्स नम्बर-24 और 248 में इन एयरबैग्स कई दिनों से बनाया जा रहा था. पुलिस का मुखबिरों से इन दोनों ही वर्कशॉप में नकली एयरबैग बनाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर एसीपी ऑपरेशन सुरेश खुंगा की देखरेख और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा.

सैकड़ों एयरबैग बरामद
पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान पुलिस ने एमजी मोटर्स के लोगो लगे 12 एयरबैग, BMW के 13, सिट्रोन (Citroen) के 22, निसान (Nissan) के 23, रेनॉल्ट (Renault) के 27, फॉक्सवैगन के 17, महिंद्रा के 20, टोयोटा (Toyota) के 14, टाटा के 32, होंडा के 39,स्कोडा के 57 और हुंडई कारों के 66 एयरबैग एक गोदाम से जब्त किए गए हैं. वहीं दूसरी जगह से मारूति सुजुकी के कम से कम 86, KIA के 12, फोर्ड के 8, वोल्वो के 3 और बिना लोगो वाले 15 एयरबैग बरामद किए हैं.

जांच-परख कर ही खरीदें एयरबैग
अगर आपकी गाड़ी के एयरबैग बदलवाने की जरूरत पड़ जाए तो आपको काफी जांच-परखकर ही एयरबैग्‍स खरीदने चाहिए. जहां तक हो सके कंपनी के डीलर से ही एयरबैग लें. डीलर पर भी आखं-मूंदकर भरोसा न करें और अच्‍छे से जांच-पड़ताल करें. अगर कोई वर्कशॉप मालिक सस्‍ते एयरबैग देने का लालच दे तो उसके झांसे में न आएं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *