विराट या रोहित नहीं, भारत को विश्व कप जीतने के लिए इन 2 प्लेयर्स की जरूरत
नई दिल्ली. इसी महीने के अंत तक टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन होना है. आईपीएल टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाने वालों को इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकता है. विराट कोहली, रोहित रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी आईपीएल में कमाल का परफॉर्म कर रहे हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने 2 ऐसे क्रिकेटर्स का नाम बताया है जिनके बिना भारत का टी20 विश्व कप जीतना नामुमकिन होगा.
माइकल वॉन ने कहा,” भारत को अगर विश्व कप जीतना है तो हार्दिक पंड्या को साथ रखना जरूरी है. टीम इंडिया को उनकी जरूरत पड़ेगी. कुछ दिन बाद यह तय हो ही जाएगा. हार्दिक पंड्या के साथ भारत के विश्व कप जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. मुझे नहीं लगता है कि अगर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत नहीं खेले तो भारत विश्व कप जीत पाएगा. भारत को विश्व कप जीतने के लिए ऋषभ पंत को खिलाना होगा
माइकल वॉन ने आगे कहा,” इंजरी के बाद भी ऋषभ अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. वह अब अपने पहले वाले रूप में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ साथ उन्हें हार्दिक पंड्या की भी जरूरत पड़ेगी.” पिछले साल भारत में खेली गई आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा के पास शायद यह आखिरी मौका है जब वह टीम के लिए बतौर कप्तान कोई आईसीसी ट्रॉफी जीत सकते हैं. बीसीसीआई ने उनपर एक बार फिर से भरोसा जताया है.
बता दें कि भारत ने आखिरी बार टी20 विश्व कप खिताब साल 2007 में ही जीता था. जहां भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था. उसके बाद से भारत ने सिर्फ 2011 का विश्व कप जीता. साल 2016 के टी20 विश्व कप में भारत सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुआ था. लेकिन वेस्टइंडीज ने भारत को सेमीफाइनल मैच में हरा दिया था. 2022 के भी विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. वहां, इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह हराया था.