09 April, 2025 (Wednesday)

वाराणसी मंडल पर 28 अक्टूबर,2020 को ‘‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत‘‘ पर वेबिनार का आयोजन किया गया

वाराणसी : रेलों पर मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दुसरे दिन पूर्वोत्तर रेलवे के इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार ने रेलवे के कार्यों में डिजिटल पारदर्शिता, ई-आफिस एवं जेम पोर्टल आधारित ई-टेण्डरिंग के प्रयोग पर बल दिया।

        श्री पंजियार ने कहा कि टेण्डर प्रक्रिया में सभी स्टेक होल्डर को सम्मिलित किया जाना चाहिये।  अपने धन को खर्च करते समय व्यक्ति जिस प्रकार का अप्रोच रखता है, उसी प्रकार सरकारी धन का भी उपयोग करते समय भी वही अप्रोच रखना चाहिये। ईमानदार अधिकारी/कर्मचारी निर्भीक होकर राष्ट्र हित में बेहतर निर्णय ले सकते हैं, जिससे राष्ट्र का विकास हो सके। रेलवे में डिजिटल पारदर्शिता ई-आफिस एवं ई-टेण्डरिंग के प्रयोग से ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा को बढ़ावा मिल रहा है और हमें यह अप्रोच बनाये रखना है।

वेबिनार में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे अमिताभ ओझा ने मंडलीय अधिकारीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार उन्नमूलन में सभी रेल अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी सक्रीय भूमिका निभाएं । पद्धति सुधार के क्षेत्र में मुख्यालय द्वारा सुझाये गए तौर तरीकों को अमल में लाकर भ्रष्टाचार उन्नमूलन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कर्मचारियों के पीरियोडिक ट्रांसफर,वरीयता क्रम,पदोन्नती एवं सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन आदि का लाभ परिदार्शिता के साथ उपलब्ध कराये जाने के लिए HRMS के प्रयोग पर बल दिया । उन्होंने कहा सभी विभागों के अधिकारी अपने –अपने विभागों के सतर्कता अधिकारी है जिनका यह दायित्व भी है की वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, निविदाओ और संविदाओं पर गहरी दृष्टि रखे और  रेलवे बोर्ड की गाइड लाइंस का अनुपालन सुनिश्चित करें ।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय से जुड़े  उपमुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजी) श्री भारत भूषण, उपमुख्य सतर्कता अधिकारी (लेखा) श्री आर.के.भारती, उपमुख्य सतर्कता अधिकारी (ट्रैफिक) श्री जे.पी.सिंह, उपमुख्य सतर्कता अधिकारी (यांत्रिक) श्री जे.आर.संदीप सिंह, उपमुख्य सतर्कता अधिकारी (विद्युत)श्री अजितेन्द्र त्रिपाठी, उपमुख्य सतर्कता अधिकारी (भंडार) श्री महेश सिंह ने  रेलवे के विभिन्न विभागों के विभिन्न कार्यों   के निष्पादन के क्षेत्र में अपनाई जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए रेल परिवहन सुविधा में ईमानदारी एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के तौर तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी । इन सभी अधिकारीयों विभिन्न सतर्कता मामलों से प्राप्त किए गए अनुभवों के आधार पर रेल सेवाओं में ईमानदारी एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निमित अपने विचार साझा किए।

        इसके पूर्व, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री प्रवीण कुमार ने वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं अन्य अतिथि वक्ताओं को स्वागत किया । वाराणसी मंडल के सभी अधिकारियों के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमिताभ ओझा सहित सतर्कता विभाग के सभी अधिकारियों ने वेबिनार में भाग लिया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *