महंगाई को लेकर सुबह ए बनारस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन



वाराणसी । हरी सब्जियों के दामों में बेलगाम वृद्धि के खिलाफ सामाजिक संस्था सुबह ए बनारस क्लब के सदस्यों ने शुक्रवार को अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में हाथों में प्याज , टमाटर , आलू , एवं लहसुन , लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विशेश्वरगंज में प्रदर्शन किया गया । व्यापारी मुकेश जायसवाल ने कहा कि इन दिनों महंगाई की आग में पूरा देश झुलस रहा है । जीवन की दैनिक जरूरतों से लेकर प्याज , टमाटर , आलू एवं हरी सब्जियाें तक सभी के भाव आसमान को छू रहे हैं । एक तरफ लॉकडाउन से प्रभावित आर्थिक हालात लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं तो दूसरी तरफ महंगाई की आग में वे झुलस रहे हैं । प्याज की कीमत पेट्रोल के बराबर पहुंच गई है । यह हालत तब है जबकि अभी नवरात्रि है और नवरात्रि में अधिकांश लोग प्याज नहीं खाते हैं । प्याज के साथ ही साथ आलू , टमाटर , लहसुन ,एवं हरी सब्जियां के दामों में भी काफी वृद्धि हुई है । प्याज का दाम इस समय 70 रुपया , टमाटर का दाम 50 , आलू का दाम 40 , लहसुन का दाम 120 प्रति किलो तक बिक रहा है । जिसके कारण आम आदमी के थाली से खाने पीने की आवश्यक वस्तु दूर होती जा रही हैं । रसोई के सभी संसाधनों को जुटाने में परिवार का मुखिया अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं । प्याज की कीमत का लाभ किसानों को ना मिलकर जमाखोरों को मिल रहा है । जो माल को डंप करके तेजी बनाए हुए हैं । आढ़तियों द्वारा डंप करके रखे गए माल बाहर ना निकलने के कारण प्याज , लहसुन , टमाटर , आलू के दाम में लगातार बढ़ोतरी का क्रम जारी है । वहीं हरी सब्जियों की कीमतें भी आसमान को छू रही है । लोगों को अपने आय का एक बड़ा हिस्सा सब्जियों को खरीदने पर खर्च करना पड़ रहा है । प्रदर्शन कर रहे सभी वक्ताओं ने शासन प्रशासन से मांग किया कि , वह ऐसे जमाखोरों को चिन्हित करके कार्रवाई करते हुए प्याज के साथ हरी सब्जियों के दामों को नियंत्रण लाने का कार्य करें जिससे आम जनता को राहत मिले । इस दौरान नंदकुमार , अमरेश जायसवाल , अनिल केसरी , डॉ. मनोज यादव आदि लोग शामिल थे ।