लैला खान और उसके परिवार का क्या था फ्यूचर प्लान? जानते ही तिलमिला गया पिता परवेज, चुन-चुन कर उतारा मौत के घाट
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान हत्याकांड में ट्रायल कोर्ट ने उसके सौतेले पिता परवेज तक को मौत की सजा सुनाई है. कोर्ट ने इस मामले में इतना कठोर रुख इसलिए अख्तियार किया क्योंकि इस मामले में केवल लैला खान हीं नहीं बल्कि उसकी मां और भाई-बहनों सहित घर के छह सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया गया था. पिता की जरा सी सनक के चक्कर में एक पूरा परिवार ही खत्म हो गया. यहां यह सवाल उठता है कि 13 साल पहले आखिर ऐसा क्या हुआ था, जिसके चलते परवेज अपने ही पूरे परिवार का जान का प्यासा हो गया. इन छह हत्याओं की असली मर्डर मिस्ट्री क्या है? चलिए हम आपको इसके पीछे की कहानी के बारे में बताते हैं.
लैला, उसकी मां सेलिना और चार भाई-बहनों का परिवार महाराष्ट्र के इगतपुरी में अपने बंगले में रहता था. सभी की हत्या फरवरी 2011 में की गई. बाद में सभी मृतकों के शव इगतपुरी में ही स्थित लैला खान के परिवार के एक फार्म हाउस में मिले थे. सभी शव सड़ी गली अवस्था में थे. उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल नजर आ रहा था. बाद में पुलिस ने परवेज को अरेस्ट कर लिया.
क्या थी हत्या की असली वजह
पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट में जिरह के दौरान यह बताया कि हत्या की असली वजह प्रॉपर्टी विवाद था. दरअसल, लैला खान की मां और सभी पांच बहन-भाई मां के करीब थे. पिता घर में अलग-थलक पड़ गया था. दूसरी और उसके छिटपुट घटनाओं में आपराधिक रिकॉर्ड के चलते भी परिवार वाले उसे ज्यादा पसंद नहीं करते थे. सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि पित को लगता था कि सेलिना और बच्चे उसके उसके साथ नौकर की तरह व्यवहार करते थे. मां और बच्चे दुबई शिफ्ट होने का प्लान बना रहे थे. उसे डर था कि दुबई में शिफ्ट होने से पहले वो उसे भारत में ही छोड़ देंगे.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया था अरेस्ट
पुलिस के मुताबिक एक आपराधिक घटना में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने परवेज तक को गिरफ्तार किया था. पत्नी और बच्चों से नफरत की आग उसके मन में लंबे समय से धधक रही थी. जैसे ही जेल से बाहर आया, उसने पत्नी सेलिना की पारिवारिक संपत्तियों पर बहस के बाद हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने लैला और उसके चार भाई-बहनों को भी मौत के घाट उतार दिया. बाद में वो मौके से फरार हो गया था.