लापता युवक का शव तालाब मे तैरता मिला। परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप ।



महोबा कबरई- कस्बे के बघवा तालाब मे संदिग्ध अवस्था मे युवक का तैरता शव मिलने से हड़कंप मच गया ।सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँच शव निकाल पी एम को भेजा है । स्थानीय भगत सिंह नगर निवासी 28 वर्षीय हिम्मत पुत्र स्वं प्यारे लाल कडेर तीन दिन से लापता था जिसकी तहरीर उसकी माता शोभारानी ने शनिवार को थाने मे सौप महोबा के राठ चुंगी निवासी ठेकेदार राजेन्द्र प्रजापति द्वारा उसके पुत्र को अगवा करने का आरोप लगाया था। उक्त जानकारी उसे मुहल्ले के लक्ष्मण प्रजापति से हुई थी ।तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की तथा मामले को टाल दिया गया।आज सुबह तालाब मे रस्सी से जकड़ा हुआ उसका शव तालाब मे तैरता मिला। घटना से प्रतीत होता है कि मृतक को अगवा कर उसकी हत्या कर रस्सी बाँध किसी बजनी वस्तु से उसे पानी में डाल दिया गया ताकि शव ऊपर न आ सके ।मृतक की माता ने हत्या का आरोप लगाते हुये बताया कि मृतक ईट भट्टा मे कार्य करता था तथा ठेकेदार राजेन्द्र से पेशगी लिए था जिससे वह उसे अगवा कर ले गया ।मृतक के एक लड़का एवं दो पुत्री है । घटना से परिवार मे कोहराम मचा है ।