लखनऊ में डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र फैजुल्लागंज की श्याम विहार कॉलोनी पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
राजधानी लखनऊ में डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र फैजुल्लागंज की श्याम विहार कॉलोनी पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी से भेंट की ।सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कॉलोनी में जलभराव का जायजा करवाया। ममता त्रिपाठी ने सीएमओ से शिकायत करते हुए कहा कि वेक्टर बार्न के नोडल अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं, इस पर नोडल अधिकारी बगले झांकते नजर आए । सीएमओ की मौजूदगी में एंटी लार्वा छिड़काव की कई टीमों ने कॉलोनी में वृहद स्तर पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया । सीएमओ ने कहा कि डेंगू के प्रकोप को देखते हुए फैजुल्लागंज क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा जाएगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ वेक्टर बार्न के नोडल अधिकारी डॉक्टर के पी त्रिपाठी मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा सुपरवाइजर उरूस फातिमा प्रदीप त्रिपाठी व एन्टीलार्वा छिड़काव की टीम मौजूद रही।