राजस्थान में कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला,
जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनी पहली बड़ी रैली करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हुए. पार्टी के इन नेताओं समेत अन्य नेताओं कांग्रेस के घोषणा-पत्र को लेकर बड़े दावे किए और बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी. घोषणा-पत्र में शामिल प्रमुख बिन्दुओं पर अपनी बात रखी.
खड़गे ने पूछा नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एनडीए सरकार पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि ने सरकार प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन क्या वह पूरा हुआ. उन्होंने महंगाई और काले धन की वापसी पर सवाल उठाए. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई. खड़गे ने कहा आज हम 25 गांरटी दे रहे हैं. ये गांरटियां जीवन को सुगम करने वाली हैं. ये लड़ाई सिर्फ न्याय की नहीं है बल्कि यह लोकतंत्र और देश के संविधान को बचाने की है. उन्होंने पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर संविधान को बदलने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आपको लड़ना पड़ेगा.
पूरे विपक्ष पर हमला किया जा रहा है
प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में देश के हालात को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्कीम बड़े उद्योगपतियों के लिए बनाई जाती हैं. हमने हमारे अपने न्याय पत्र में युवा, नारी, किसान और श्रमिकों पर फोकस किया है. आज देश के दो मुख्यमंत्री जेल में डाले हुए हैं. पूरे विपक्ष पर हमला किया जा रहा है. क्योंकि हम जनता की आवाज उठा रहे हैं