यूपी में अगले 5 दिन पड़ेगी प्रचंड गर्मी, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जून का पहला सप्ताह पूर्वी हवाओं के आगमन और हल्की बारिश की वजह से राहत भरा रहा था. लेकिन एक बार फिर से यहां प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. हीट वेव ने दस्तक दे दी है. पूरब से लेकर पश्चिम तक हीट वेव का कहर देखने को मिल रहा है. ये अगले पांच दिनों तक लोगों को परेशान करेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हीट वेव तांडव करेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी होगी. जिससे एक बार फिर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. लखनऊ मौसम केंद्र ने अगले पांच दिनों के लिए चेतावनी जारी कर दी है और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक अगले पांच दिन उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बेहद भारी पड़ने वाले हैं. ऐसे में बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें. उन्होंने बताया कि अगले पांच दिन बाद हल्की बूंदाबांदी होगी जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
इन जिलों में हीट वेव की दस्तक
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में आज से बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों में आज हीट वेव दस्तक देगी.
इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट
वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड आज पूरे उत्तर प्रदेश में गर्म रहेंगे. यहां का अधिकतम तापमान आज भी 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. आज से अगले पांच दिनों के लिए यहां हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां का न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच रह सकता है. इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी हो गया है.
इन जिलों में आज से चढ़ेगा तापमान
उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और इटावा आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में आज तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. यहां का न्यूनतम तापमान भी 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां पर आज से तापमान चढ़ेगा.