22 November, 2024 (Friday)

मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं…ख्‍याल रखना’, जेल जाने से पहले भावुक हुए केजरीवाल

नई दिल्‍ली. शराब घोटाला मामले में अंतरिम जमानत पर चल रहे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राहत वाले दिन अब खत्‍म होने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक उन्‍हें 2 जून 2024 को तिहाड़ जेल प्रशासन के समक्ष सरेंडर करना है. इससे पहले शुक्रवार को सीएम केजरीवाल जनता से रूबरू हुए. उन्‍होंने कहा कि मैं देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं. मुझे इस बात का गर्व है. सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मैं बेशक आपके बीच में नहीं रहूंगा, लेकिन मैं आपके एक भी काम नहीं रुकने दूंगा. मैंने आपको अपना परिवार मानकर ख़्याल रखा. अब आप लोग मेरे बुजुर्ग और बीमार माता-पिता का ख़्याल रखियेगा.’

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं अंदर रहूं या बाहर, दिल्ली क काम नहीं रुकना चाहिए. मैं आपके काम नहीं रुकने दूंगा. मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, 24 घंटे बिजली, शिक्षा आदि का काम बिना किसी बाधा के चलता रहेगा. मैं (जेल से) लौटकर हर महिला को हज़ार रुपये देने की भी शुरुआत करूंगा.’ सीएम केजरीवाल ने अपने माता-पिता के बारे में भी चर्चा की. उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैंने हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया है. आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांग रहा हूं. मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं. मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं. मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता होती है.’

मेरे माता-पिता का ख्‍याल रखना’
मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से कहा कि उनके जेल जाने के बाद वे लोग मिलकर उनके माता-पिता का ख्‍याल रखें. उन्‍होंने कहा, ‘मेरे पीछे मेरे माता-पिता का ख्याल रखना. उनके लिए दुआ करना और भगवान से प्रार्थना करना. दुआ में बड़ी ताकत होती है. आप मेरी मां के लिए रोज प्रार्थना करेंगे तो वह जरूर स्वस्थ रहेंगी.’ बता दें कि स्‍वाति मालीवाल मामले में दिल्‍ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के माता-पिता से भी पूछताछ करने की बात कही थी. उस वक्‍त अरविंद केजरीवाल अपने बुजुर्ग माता-पिता को लेकर पुलिस का इंतजार करते रहे थे.

पत्‍नी सुनीता की बात
अरविंद केजरीवाल ने पत्‍नी सुनीता के बारे में भी बात की. उन्‍होंने कहा, ‘मेरी पत्नी सुनीता बहुत मजबूत हैं, उन्होंने जिंदगी के हर मुश्किल वक्त पर मेरा साथ दिया है. जब मुश्किल वक्त आता है, तो पूरा परिवार एकजुट हो जाता है. हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं. देश को बचाने के लिए यदि मुझे कुछ हो जाए, मेरे प्राण भी चले जाएं, तो गम मत करना. आपके प्रार्थनाओं की वजह से आज मैं जिंदा हूं और आगे भी आपका आशीर्वाद मेरी रक्षा करेगा. अंत में बस यह कहना चाहूंगा, भगवान ने चाहा तो आपका यह बेटा बहुत जल्द वापस आएगा.

जानें पूरा मामला
दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल भी आरोपी हैं. 21 मार्च को लंबी पूछताछ के बाद ED ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया था. लोकसभा चुनाव-2024 में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है. जमानत अवधि 1 जून को समाप्‍त हो रही है और उन्‍हें 2 जून को सरेंडर करना है. इससे पहले उन्‍होंने लोगों को संबोध‍ित किया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *