महिला हिंसा और बाल विवाह के खिलाफ बनायी मानव शृंखला



वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में मंगलवार को किशोरी महिला हिंसा के खिलाफ सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं ने चुप्पी तोड़ो हिंसा रोको रैली निकाली । लोगों ने सड़क पर उतरकर मानव शृंखला बनायी। इस दौरान बाल विवाह , महिला हिंसा , छेड़खानी , यौन शोषण के विरुद्ध लड़ने की कसमें खाईं और हिंसा मुक्त महिला पुरूष बराबरी वाला समाज बनाने का संकल्प लिया ।
रैली में नागेपुर , बेनीपुर , मेहदीगंज , हरसोस , बीरभानपुर , हरपुर , और गनेशपुर आदि गाँवों से आयी लड़कियों ने महिला हिंसा के खिलाफ यात्री प्रतीक्षालय से गाँव की सरहद तक लम्बी मानव श्रृंखला भी बनाई । रैली में लोगों ने चुप नही रहना है हिंसा नही सहना है बाल विवाह बंद करो महिला हिंसा बन्द करो दहेज प्रथा पर रोक लगाओ यौन हिंसा पर रोक लगाओ आदि नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया । इसके बाद लोक समिति आश्रम में बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एशियन ब्रीज इंडिया की कार्यक्रम निदेशक नीति , कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की शशिप्रभा सिंह और लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने दीप जलाकर किया । कार्यक्रम में किशोरी सिलाई केंद्र, किशोरी समूह की लड़कियों ने बाल विवाह दहेज पर रोक लगाने की मांग किया । कई लड़कियों ने भ्रूण हत्या, दहेज, गैरबराबरी, लड़कियों के यौन उत्पीड़न आदि पर नाटक , भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर एशियन ब्रीज इंडिया की कार्यक्रम निदेशक नीति ने कहा कि लड़कियों और महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की बात करना जरूरी है और हम सबको मिलकर इसको दूर करना है ।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि महिलाओं के लिए हिंसा सहने को सामाजिक परिवेश में ही ढाल दिया गया है ।
उन्होंने कहा कि हमें समाज में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले भेदभाव को समाप्त करना है । शशिप्रभा सिंह ने कहा कि हमें पुरुष प्रधान ढांचागत व्यवस्था को भी बदलना है ।
हम सबको ये निर्णय लेना है कि अब और हिंसा नहीं सहेंगे ।
महिलाओं को जागरूक रहने और हिंसा का विरोध करने की जरूरत है ।
इस अवसर पर नंदलाल मास्टर अमित , सुनील मास्टर , श्यामसुन्दर मधुबाला पंचमुखी मनजीता सीमा , अनीता,आशा , सरोज , मैनब बानो , चन्द्रकला , प्रेमा , मधुबाला, सुशीला , अर्चना जायसवाल, गरिमा यादव , आशा सामाजिक स्कूल के बच्चे , किशोरी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र नागेपुर की किशोरी लड़कियां और गांव के लोग शामिल रहे । कार्यक्रम का संचालन सोनी , वर्षा और अध्यक्षता अनीता पटेल संग स्वागत मधुबाला ने किया ।
थाने के सामने चलती बाइक में अचानक लगी आग
वाराणसी । बडागांव थाने के सामने मंगलवार की दोपहर चलती बाइक में अचानक आग लग गई । आग लगने के बाद जानकारी होने के बाद बाइक चालक ने गाड़ी रोककर अपनी जान बचायी । काफी प्रयासों के बाद भी बाइक जल कर पूरी तरह से राख हो गई । बाइक में आग लगने के बाद युवक को तपिश महसूस हुई तो सड़क पर ही बाइक को छोड़कर फरार हो गया । इस दौरान युवक चोटिल भी हो गया । वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से बाइक पर मिट़टी फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग पूरी तरह से बाइक को अपनी जद में ले चुकी थी । देखते ही देखते आग की वजह से पूरी बाइक जलकर खाक हो गई ।