कोरोना काल में घर बैठकर हो गए हों बोर तो लीजिए IRCTC का ग्यारह दिनों का टूर पैकेज
कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत से ही लोगों का टूर कैंसिल होने के साथ ही रेलवे की पर्यटन संबंधी गतिविधि भी थम गई थी। अब अनलॉक शुरू होने के बाद रेलवे की पर्यटन आधारित सेवाएं भी पटरी पर लौटने लगी हैं। लंबे समय तक कोरोना काल में घर में बैठे पर्यटन को पसंद करने वालों के लिए आइआरसीटीसी ने 11 दिनों का लंबा टूर पैकेज के बारे में शुक्रवार को अपने नियमित ग्राहकों काे मेल भेजकर जानकारी दी है।
इस बाबत आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल, भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन द्वारा महत्वपूर्ण धार्मिक और अवकाश में भ्रमण करने योग्य स्थलों को कवर करते हुए “भारत दर्शन” ट्रेन की जानकारी शुक्रवार को साझा की है। देश में यह सबसे सस्ती सभी समावेशी टूर पैकेज में से एक की सेवा प्रदान करता है। इस बार यात्रा में ओंकारेश्वर- महाकालेश्वर- स्पिरिट आफ यूनिटी – सोमनाथ – द्वारका – अहमदाबाद – पुणे – परली वैजनाथ – औरंगाबाद – शिरडी – नासिक आदि स्थल शामिल किए गए हैं। यह यात्रा 20 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से मध्य प्रदेश के रीवा से शुरू होगी।
डेस्टिनेशन कवर : ओंकारेश्वर – महाकालेश्वर – स्पिरिट आफ यूनिटी – सोमनाथ – द्वारका – अहमदाबाद – पुणे – परली वैजनाथ – औरंगाबाद – शिरडी – नासिक आदि।
बोर्डिंग पॉइंट : रीवा – सतना – मैहर – कटनी – जबलपुर – नरसिंहपुर – पिपरिया – इटारसी – होशंगाबाद – हबीबगंज – सीहोर – मक्सी- देवास आदि बोर्डिंग पॉइंट हैं।
डिबोर्डिंग पॉइंट : खंडवा – इटारसी – पिपरिया – नरसिंहपुर – जबलपुर – कटनी – मैहर – सतना – रीवा आदि।
यात्रा की कुल अवधि : (11 रातें / 12 दिन)
यात्रा का नाम : ज्येतिर्लिंग यात्रा व शिरडी दर्शन और स्पिरिट ऑप यूनिटी दर्शन (WZBD292)
पैकेज शुल्क: मानक श्रेणी : 11,340 / रुपये- (सेवा कर सहित) उल्लिखित सभी मूल्य ‘प्रति व्यक्ति’ हैं।
आराम श्रेणी : 13,860 / रुपये – (सेवा कर सहित) सभी उल्लिखित मूल्य ‘प्रति व्यक्ति’ हैं।
रेलवे की ओर से बताया गया है कि समय अभी अस्थायी है और बदल भी सकता है। अंतिम परिचालन रेलवे परिचालन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा और यात्रा शुरू होने से 1-2 दिन पहले यात्रियों को सूचित किया जाएगा।