महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में किया गया मिष्ठान वितरण
अलीगढ़। अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की 5144 वीं जयंती के शुभ उपलक्ष में महाराजा अग्रसेन समिति जिला युवा शाखा के सभी पदाधिकारियों द्वारा अग्रसेन चैक पर महाराज जी की मूर्ति का 31 किलो फूलों के बने हुए हार से किया माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया। अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष हेमंत गर्ग ने की इस कार्यक्रम में समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे, दिनेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अनिकेत अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, संदीप मित्तल, तरुण अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विशाल, तरुण, शशिकांत, अशोक कुमार, मयंक, आदित्य आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।