अन्तर्राजीय गिरोह के पाॅच अभियुक्त पुलिस ने किए गिरफ्तार
अलीगढ़। थाना दादों क्षेत्र के ग्राम मिल्क शेखूपुर सटकना में हुई चोरी की घटना मे पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक करोड ग्यारह लाख 93 हजार की नगदी सोने चांदी के जेवरात समेत पाॅच शातिर चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि श्रीमती रिहाना बेगम पत्नी यासीन खाँ निवासी मिल्क शेखूपुर सटकना ने थाना दादों में शादी के जेवरात और नगदी की चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्हाने बताया कि 15 अक्टूबर लगभग दो बजे रात्रि मे गाँव के ही शाहरूख खाँ और मुकीद खाँ, आशिफ पुत्र गण दुल्हे मियां ने वादिया के घर मे विवाह होने को रूपया और जेवरात रखा था। करीब 2.50 लाख रूपया को तीनो लोग चोरी की नीयत से पीछे की दीवार फांदकर घर में घुस आये और जेवरात व रूपयें का बक्सा चोरी कर के घर से निकाल ले गये थे। जब पीडिता द्वारा सामान तलाशा तो एक खेत मे बक्सा टूटा हुआ मिला। पीडिता ने चोरी की रिपार्ट दर्ज कराते हुए शाहरूख खाँ, मुकीद खाँ, आशिफ पुत्रगण दुल्हे मियां निवासी मिल्क शेखूपुर थाना दादों को नामजद किया। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई और छर्रा रोड अटा बंबा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम असीन पुत्र दिलाबर खाँ निवासी ग्राम मिल्क शेखूपुर थाना दादो, अलीगढ बताया तलाशी में पेन्ट के दाहिनी जेब से कमर फूल पीली व पेन्ट की बायी जेब से 50 हजार रूपये नगद बरामद हुए व शारुख पुत्र दिलावर खाँ निवासी ग्राम मिल्क शेखूपुर कि पेन्ट की दाहिनी जेब से एक मंगल सूत्र 2 हथफूल व 35 हजार रूपये नगद और पेन्ट की बायीं जेब से गले का हार बरामद हुआ, जबकि आसिफ खाँ पुत्र दिलावर खाँ निवासी ग्राम मिल्क शेखूपुर की तलाशी में पेन्ट की दाहिनी जेब से हार व पाजेब व चार दस्ताने व मंगल सूत्र बरामद हुआ और पेन्ट की बायी जेब से मंगल सूत्र व दो अदद हथफूल बरामद हुये तथा चैथे व्यक्ति मुन्ने खाँ पुत्र टहनी खाँ निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना ढोलना जिला कासगंज बताया तथा तलाशी में पेन्ट की दाहिनी जेब से दो जोडी पाइल व नथ वेसर व बायी जेब से 32 बिछिया बरामद हुए व पाँचवे व्यक्ति ने पूछने पर अकील पुत्र मुन्ने खाँ निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना ढोलना जिला कासगंज बताया, उसकी तलाशी में पहने पेन्ट की जेब से माँग बैदा, एक अगूठी व जंजीर, अँगूठी, छोटे व बडे दो जोडे कानो के कुन्डल नाक की नथ छोटी 10 व नाक का फूल तथा छोटे बच्चे के हाथ के खडुआ 4, 14 गोल बिछिया, 4 चांदी की अंगूठी जनानी, 6 अंगूठी मर्दानी एक जोडी पाइल, कूल्हा विछुआ एक, एक अंगूठी मर्दानी, 95 हजार रूपये नकद बरामद हुए तथा लगभग दो माह पहले मढोली थाना अतरौली से चोरी किये जेवर बेचकर जो रूपये मिले थे वह हमने खर्च कर लिये तथा अब नकद हमारे पास कुल 20 हजार रूपये बचे है जो हमने आपको दे दिये है तथा हम लोगों ने नबाबपुर थाना दादों में भी चोरी की थी जिसमें मिले सोने चाँदी के जेवर बेचकर पैसो को हम सभी ने खर्च कर लिया है, केवल उसमें के 25000 रूपये बचे है जो हमने आपको दे दिये है तथा मोबाइल व सिम तोडकर कही फेंक दिया है। सभी लोगो ने दो-तीन दिन पहले ग्राम बोनई में एक मकान की पीछे से दीवाल काटकर चोरी की थी जिसमें एक लाख के करीब नगद रूपये व सोने चाँदी के जेवर मिले थे जिनको हम सभी ने कासगंज में एक अनजान व्यक्ति को बेच दिये थे, जिसमें से कुछ जेवर आसिफ के पास है पुलिस ने जब आसिफ की तलाशी ली तो उसके पास से एक अंगूठी मर्दानी व एक कौधनी व एक जोडी पाजेब बरामद हुए। सभी की जामा तलाशी ली गयी तो बोनई गाँव की चोरी के कुल एक लाख पैतालीस हजार रुपये बरामद हुए जो आसिफ की बायीं जेब से 25 हजार रू व शारुख खाँ से 25000 हजार आसिम के पास 25000 हजार रूपये, आकिल के पास 45000 रूपये मुन्ने खाँ से 25 हजार रूपये बरामद हुए, अभिगणों की निशादेही से ग्राम मिलक शेखूपुर से प्रमोद पुत्र पातीराम के बाजरे के खेत से एक प्लास्टिक के थैले से 30,23000 रूपये व 1.525 किलोग्राम गोल्ड 23.9 कैरेट बरामद हुआ।