07 May, 2024 (Tuesday)

ममता के गढ़ में PM मोदी की हुंकार, बोले- बंगाल में TMC घोटाले करती है

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 26 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा TMC बंगाल में घोटाले करती है. जबकि भाजपा बंगाल के विकास के लिए काम कर रही है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा एक समय था, जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था. लेकिन, पहले लेफ्ट वालों ने और फिर TMC वालों ने बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई, बंगाल के सम्मान को चूर-चूर कर दिया, विकास पर रोक लगा दी. TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज चलती – हजारों करोड़ के स्कैम. घोटाले TMC करती है और भुगतान बंगाल की जनता को करना पड़ता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं. लेकिन TMC सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती. मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए, यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो TMC के नेता, मंत्री और तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है. जब BJP सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो TMC ने इसका विरोध किया. संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और TMC सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचती रही.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *