22 November, 2024 (Friday)

भारत-बांग्लादेश मैच में बारिश बनेगी विलेन या मौसम रहेगा साफ

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में उतरने से पहले अपनी तैयारी को पुख्ता करने आज वार्म अप मैच में खेलने उतरेगी. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट को परखना चाहेगी. इस मैच को टीम के लिहाज से अहम माना जा रहा है और सभी को इस बात की जानकारी चाहिए कि न्यूयॉर्क का मौसम इस मैच के दौरान कैसा रहेगा. तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे. मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे खेला जाना है.

टीम इंडिया के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप बेहद अहम है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली के लिए यह ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका हो. वहीं कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट को बतौर कोच आखिरी ही टूर्नामेंट माना जा रहा है. इससे पहले पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत फाइनल में पहुंचा था लेकिन खिताब जीतने से चूक गया. इस बार उम्मीद है कि टीम इंडिया 2007 का कारनामा दोहराएगी.

कैसा रहेगा वार्म अप मैच में मौसम
भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप मैच में उतरने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को एक मात्र वार्म अप मैच में खेलेगी. अमेरिका में न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में इस मुकाबले को खेला जाना है. आज यानी शनिवार 1 जून को इस वार्म अप मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक मैच के समय अधिकतम तापमान 28 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. दिन में आसमान साफ रहेगा हालांकि रात में काले बादल नजर आ सकते हैं. मैच में बारिश की आशंका नहीं है.

पिच का मिजाज कैसा रहेगा
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट को टेस्ट करना चाहेगी. न्यूयॉर्क के इस मैदान की पिच ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली पिच जैसी ही बताई जा रही है. यहां ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है. ग्राउंड के पास समुद्र है जिसकी वजह से पिच में बाउंस और तेजी रहने की उम्मीद है. तेज गेंदबाज को यहां मदद मिलेगी. अब तक इस मैदान पर कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है लिहाज पिछला कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *