भारत के टी20 वर्ल्ड कप मैच कब और कहां देखें?
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है. टू्र्नामेंट से ठीक पहले रखे गए वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम को बुरी तरह से हराया है. ऋषभ पंत की फिफ्टी और हार्दिक पंड्या की तेज पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन तक ही पहुंच पाई. भारत को इस बार किस ग्रुप में रखा गया है और कब किस वक्त खेला जाएगा उसका मुकाबला. सबकुछ हम आपको बताने जा रहे हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप खेलने उतरेगी. भारत के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था क्योंकि वह सेमीफाइनल में बुरी तरह से इंग्लैंड से हाथों हारकर बाहर हो गया था. इस बार टीम इंडिया पुरानी गलतियों से सीख लेकर उतरी है और उम्मीद है रोहित शर्मा भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करेंगे.
टी20 विश्व कप का कार्यक्रम
इस बार का आईसीसी टी20 विश्व कप 20 टीमों के बीच खेला जा रहा है. 5-5 टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं. भारत को पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह दी गई है. मेजबान अमेरिका के साथ इस ग्रुप में आयरलैंड और कनाडा को रखा गया है.
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी: साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
क्या है टूर्नामेंट का फॉर्मेट
हर ग्रुप में रखी गई टीमों के आपस में एक -एक मैच खेलना है. लीग मैच के बाद ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमों को आगे सुपर 8 में जाने का मौका मिलेगा. यहां से चार टीमें सेमीफाइनल के लिए आगे बढ़ेंगी और फिर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच खेला जाएंगे. ग्रुप स्टेज में कुल 40 जबकि सुपर-8 में 12 मुकाबले होगे. इसके बाद दो सेमीफाइनल और आखिर में फाइनल होगा.
ग्रुप मुकाबले: 2 से 17 जून
सुपर 8: 19 से 24 जून
सेमीफाइनल मुकाबले: 26 और 27 जून
फाइनल: शनिवार 29 जून, रिजर्व डे: 30 जून
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व-डे रखा गया है.
भारत के मुकाबलों की टाइमिंग
टीम इंडिया अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से मुकाबला होगा. टीम इंडिया के सभी मुकाबले मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो यूजर्स डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और डेस्कटॉप यूजर्स hotstar.com पर मैच को मोबाइल पर फ्री में देखा जा सकता है